हरिद्वार
दिनांक 03/10/2025 हरिद्वार पुलिस और AHTU टीम के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा, जब लगभग एक माह से लापता बालक (उम्र 15 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी आलू थोक दक्षिणी ग्रामीण जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश को सकुशल उसकी माता मंजू देवी व छोटी बहन सोनी से मिलवाया गया।
बालक की माता मंजू देवी ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व जब उनका पुत्र विद्यालय से घर आया तो उनकी तबीयत बहुत खराब थी। उन्हें ब्रेन ट्यूमर है, जिस कारण वे उस दिन भोजन नहीं बना पाई थीं। जब उन्होंने बालक को समझाया कि भोजन बनाने में समय लगेगा तो कुनाल गुस्से में अपना बैग फेंककर घर से बाहर निकल गया।
पहले तो माता ने सोचा कि वह आस-पास ही कहीं बैठा होगा, लेकिन जब देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कुनाल रोते हुए गांव से बाहर भाग गया था। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला और थक-हारकर परिजनों ने स्थानीय थाना/चौकी में सूचना दी।
लगातार तलाश के बावजूद कोई सफलता न मिलने से परिवार की स्थिति और बिगड़ गई। इस बीच जब हरिद्वार पुलिस AHTU टीम द्वारा बालक के मिलने की सूचना दी गई तो मंजू देवी की जान में जान आई और वे तत्काल हरिद्वार पहुंचीं।
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत बालक व उसकी माता को बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।व बालक को खुला आश्रय गृह कनखल से मुक्त कर उसकी माता मंजू देवी के सुपुर्द किया गया।
अपने पुत्र के सकुशल मिलने पर मंजू देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं AHTU टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
*टीम(AHTU)*
1. हे.का. राकेश कुमार
2. हे.का. बिना गोदियाल
3. हे.का. विनीता सेमवाल
4. का. मुकेश कुमार
5. का. दीपक चन्द
6. म.का. शशिबाला
7. का. दीपक डबराल