झगड़ा करने वाले दो पक्षों के 06आरोपी के विरुद्ध की कार्यवाही

रूडकी. हरिद्वार
दिनांक 22.04.2024

*

दिनाँक 22.04.2024 को थाना कोतवाली रूडकी पुलिस को जरीये कन्ट्रोल रूम सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम जौरासी मे झगडा हो रहा है ।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तो दो पक्षों के मध्य विवाद चल रहा था आपस में मारपीट कर रहे थे जिनको समझने का काफी प्रयास किया लेकिन समझने को तैयार नहीं हैं आरोपियों के अंतर्गत धारा 151सीआरपीसी के तहत कार्यवाई की गयी।

*नाम पता आरोपी*
1. फुरकान पुत्र हमीद
2. राशिद पुत्र सईद
3. कुरबान पुत्र सईद
4. आरिफ पुत्र हवीब
5. अरशद पुत्र मुर्तजा
6. हुसैन पुत्र मुनसव समस्त निवासीगण ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार

*पुलिस बल*
उ0नि0 चन्द्र मोहन
का0 960 रणवीर
का0 1331 अनिल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *