हरिद्वार
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 03 ट्रको को सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
*सीज वाहनो का विवरण*
1-वाहन संख्या यूपी12एटी-8540 ट्रक
2- वाहन संख्या यूपी 15एफटी-4149 ट्रक
3-वाहन संख्या यूके13सीए-0376 डम्फरी
*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला – कोतवाली लक्सर
2-उ0नि0 दीपक चौधरी- कोतवाली लक्सर
3-व0उ0नि0 रंजीत नौटियाल-कोतवाली लक्सर