कोतवाली मंगलौर
दिनांक 19.5.24
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध को गोकशी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में टीमों का गठन किया गया था इसी बीच आज दिनांक 19.5.24 तड़के सूचना प्राप्त हुई की कुछ आरोपी गोकाशी कर रहे है सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पूर्व में गठित टीम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए निर्देश के अनुपालन में टीम द्वारा निम्न आरोपी को प्रतिबंधित मांस 70 kg गौ मांस, गोकशी के उपकरण के साथ पकडा गया जिनके विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1 जमशेद पुत्र रोशन निवासी मोहल्ला सराय अजीज कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
*बरामद माल*
1-70kg गौ मांस
2- कुल्हाड़ी छोरी लोहे का तराजू
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक नवीन नेगी
2. कांस्टेबल 36 रविंदर
3. कांस्टेबल विनोद