हरिद्वार-जिला प्रशासन ने पंजीकरण केंद्र जिला पर्यटन कार्यालय से पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल मैदान पर शिफ्ट कर दिया। शनिवार से शुरू हुए पंजीकरण केंद्र पर 20 काउंटर खोले जाने के अलावा बुजुर्गों के लिए भी अलग से काउंटर लगाया गया है। यही नहीं 2000 लोगों के बैठने के लिए अस्थाई हॉल बनाया गया है। पेयजल, पंखा, कूलर , एम्बुलेंस, डॉक्टर जैसी सुविधाएं यहां तीर्थ यात्रियों को दी गई हैं।