हरिद्वार
प्रशंसनीय सेवाकाल के पश्चात जनपद हरिद्वार में सेवारत 01 सदस्य आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जनपद पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त जवान हेतु विशेष विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित जवान की तालियों के शोर के बीच पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा विदा हो रहे जवान को फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान श्री डोबाल द्वारा रिटायर हो रहे जवान से सेवाकाल के अनुभव की जानकारी लेते हुए उन्हें सकुशल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की जरुरत होने पर विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। अन्य वक्ताओं द्वारा भी सेवानिवृत्त कर्मी से अपने परिवार को पूर्ण समय देने की गुजारिश करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
भारतीय सेना में सेवाएं देने के पश्चात पुलिस विभाग का अंग बने श्री गिरीश चन्द्र एवं कार्यक्रम में उपस्थित उनके परिजनों के साथ सूक्ष्म जलपान करने के उपरांत उन्हें ससम्मान उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
*आज सेवानिवृत्त हो रहे जवान का विवरण-*
मूल रुप से जनपद पौड़ी गढवाल निवासी श्री गिरीश चन्द्र आर्मी से सेवानिवृत होने के पश्चात दिनांक 19-11-2008 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुये। वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30-12-2022 को उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 15 वर्ष 05 माह 11 दिवस की सेवा के दौरान जनपद हरिद्वार में तैनात रहे श्री गिरीश चन्द्र को सेवा के दौरान अच्छे कार्यों के लिये समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।