रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं।
चैकिंग अभियान में रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानों पर नशे में वाहन चलाने वालों की संघन चैकिंग की गयी।
दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से मो0सा0 चालक प्रकाश मण्डल पुत्र बादल मण्डल नि0 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार व मो0सा0 चालक संदीप पुत्र दलबीर सिंह नि0 महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया।
जिसका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर मो0सा0 को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1- प्रकाश मण्डल पुत्र बादल मण्डल नि0 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
2- संदीप पुत्र दलबीर सिंह नि0 महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार।
*कार्यवाही-*
02 मो0सा0 सीज
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत,
2. कां0 1430 करम ,
3. कां0 1135 अजय,