AHTU एवम् बाल श्रम विभाग टीम ने एक बाल श्रमिक को कराया बाल श्रम से मुक्त

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार(श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र बलूनी जी ( नोडल अधिकारी AHTU) के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में उक्त क्रम में दिनांक 28/07/2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा श्रम विभाग एवम् बाल कल्याण समिति की टीम के साथ संयुक्त रूप से भगवानपुर क्षेत्र में बाल श्रम/बाल मजदूरी के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर होटल ढाबों/ अन्य जगहों पर चैकिंग की गई।

टीम चैकिंग करते हुए जब भगवानपुर क्षेत्र के ग़ागलहेड़ी रोड पर HP पेट्रोल पंप के पास रिफाकत वेल्डिंग की दुकान पर पहुंची तो वहां पर एक बाल श्रमिक बाल श्रम करते हुए मिला जिसका काल्पनिक नाम (अल्तमस अली पुत्र सदाकत उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम सिकरौडा भगवानपुर )टीम द्वारा बालक को नाबालिक होने के कारण तत्काल रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

समिति द्वारा बालकों की काउंसलिंग कर और आवश्यक कार्यवाही करते हुए बालक उपरोक्त को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। श्रम परिवर्तन अधिकारी श्री अनिल पुरोहित जी एवम् उनकी टीम द्वारा M/S वेल्डिंग की दुकान संचालक श्री रिफाकत अली पुत्र रियासत निवासी वेल्डिंग की दुकान निकट HP पेट्रोल पंप गागलहेडी रोड भगवानपुर,थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के द्वारा बाल मजदूरी/बाल श्रम कराए जाने के सम्बंध में थाना भगवानपुर में( FIR NO 251/2025) बाल श्रम (प्रतिबंधित और विनियमन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इस प्रकार टीम द्वारा बाल श्रम /बाल मजदूरी में संलिप्त बालक को छुड़ाकर उसके भविष्य को बचाया गया।

*AHTU टीम:–*
1. श्री विजय सिंह (प्रभारी निरीक्षक)
2 हेका0 राकेश कुमार
3 म0हे0का0 बिनीता सेमवाल
4 म0हे0का0बीना गोदियाल
5 म0का0 गीता
6 का0जयराज
7का0 दीपक चन्द

*श्रम विभाग टीम:–*
*श्री अनिल पुरोहित जी (श्रम परिवर्तन अधिकारी)
चाइल्ड लाइन एवम्
बाल कल्याण समिति सम्मिलित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *