शांति व्यवस्था भंग करने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

बहादराबाद हरिद्वार

दिनांक-19.09.2025 को ग्राम मुस्तफाबाद से दो पक्षो प्रथम पक्ष 01. शौकीन पुत्र युसुफ 02.शौयब अली पुत्र युसुफ निवासीगण मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार व पार्टी द्वितीय 02. नफीस अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी-उपरोक्त को पूर्व में हुए झगडे व दोनो पक्षो में चल रही रंजिश को लेकर थाने बुलाया गया था व दोनो पक्षो को बैठाकर पूछताछ की जा रही थी पूछताछ के दौरान आपस में लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया।

किन्तु नही माने व मरने मारने पर उतारू हो गये उपरोक्त प्रकरण में किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत व निर्देशो का पालन न करने पर उपरोक्त तीनो व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

*नाम पता आरोपी*
01.शौकीन पुत्र युसुफ निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार।
02.नफीस अहमद पुत्र सलीम अहमद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार।
03.शौयब अली पुत्र युसुफ उपरोक्त

*पुलिस टीम*
01. उ०नि० जगमोहन सिंह
02. कानि० विकास थापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *