भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक- 27/08/25 को थाना भगवानपुर पर वादी भोपाल सिह पुत्र विरेन्द्र सिह निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने अज्ञात चोरो द्वारा वादी के खेत से उसके यूकेलिपटिस के पेडो को काटकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 285/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 27-8-2025 को ही पुलिस द्वारा चोरी के 13 पेड मय पिकअप यू0के0 11 डी 5598 मुकर्रमपुर कालेवाला से बरामद कर ली गई थी तथा अज्ञात अभि0गण फरार हो गये।
अज्ञात अभि0गणो की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर पेड चोरी करने वाले अभियुक्त शाकिर उर्फ गुंगा को हसनपुर मदनपुर से बडकला जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- शाकिर पउर्फ गूंगा पुत्र रियासत निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी
2-का0 1147 मुकेश नोटियाल
3.का0 956 संजय नेगी