हरिद्वार
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांरटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 24.07.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा एक वांरटी को उसके मसकन से हिरासत में लिया गया।
वारंटी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता वारंटी-*
राजेन्द्र पुत्र नाथूराम हाल पता दीपक चौहान का मकान सलेमपुर थाना रानीपुर, हरिद्वार
स्थायी पता-ग्राम ननखेड़ा, थाना उझानी, जनपद बदायूं (उ.प्र.)
*वाद सं.* 3927/24, धारा 60
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक विकास रावत
2. हेड कांस्टेबल प्रदीप
3. कांस्टेबल कुंवर राणा