हरिद्वार
आज दिनांक 14/07/25 को 112 पर दिल्ली निवासी अक्षय भोले द्वारा सूचना दी गई कि वह और उसका साथी गुड़मंडी मंगलौर के पास हैं। पैर की अशक्तता के कारण जल आगे ले जाने में असमर्थ हैं और जल छोड़कर जाना भी सही नहीं।
सूचना मिलने पर कोतवाली मंगलौर पर सादे वस्त्रों में कांवड़ व्यवस्था में तैनात हे0का0 राजेश देवरानी तथा का0 रविन्द्र खत्री ने भोलों का 30 लीटर जल तथा 10 लीटर जल स्वयं लाकर नारसन चौकी के पास शिव मंदिर में अभिषेक कराया गया।
दोनों भोलों को प्राथमिक उपचार दिलाकर बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उक्त दोनों भोलों के द्वारा जनपद की मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।