हरिद्वार
कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष टीम ग़ैर राज्यों में कांवड़ मेले संबंधी पोस्टर व पम्पलेट लेकर निकली है।
जिसमे से एक द्वारा टीम आज रामपुर और मुरादाबाद पहुंचकर जगह जगह कांवड़ मेले संबंधी पोस्टर व पम्पलेट लगाए गए तथा संबंधित जनपद पुलिस अधिकारियों से कावड़ मेला की जानकारी साझा की गईl
जिसमे एक QR कोड जारी किया गया है जिस QR कोड को स्कैन कर यात्री रूट मैप, पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, चिकित्सा सुविधा और खोया-पाया केंद्र की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे।