हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, घर में घुस कर चोरी प्रकरण का सफल खुलासा

हरिद्वार

दिनांक 16.06.2025 को वादी मुकदमा मुशर्रफ पुत्र युसूफ निवासी मौ0 बन्दरटोल थाना व कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 14.06.2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर से ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 455/2025 धारा 305ए,331(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित कर सैकडो सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल कर सुरागरसी-पतारसी व मुखबिर तन्त्र को मामूर करते हुए अभि0 गुलशेर पुत्र नासिर को लिब्बरहेडी नहर पटरी से चोरी के सामान व नगदी के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
गुलशेर पुत्र नासिर निवासी वार्ड न0 02 मौ0 बाहरी किला कस्बा लण्ढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी*
१- एक जोडी पीली धातु के कान के झुमके
२- एक जोडी पीली धातु के कान की बाली
३- एक अदद पीली धातु का गले का हार
४- एक अदद पीली धातु का छोटा मंगलसूत्र का पैडल
५- एक अदद पीली धातु की अंगूठी
६- नगद 182500/- रुपये

*पुलिस टीम*
1- प्र0नि0 शान्ति कुमार गंगवार
2- उ0नि0 मुनव्वर हुसैन
3- उ0नि0 वीरपाल सिंह
4- हे0का0 306 श्यामबाबू
5- का0 530 शहजाद अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *