रुड़की हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में *ऑपरेशन लगाम* के अंतर्गत कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 15.06.2025 को गंगनहर में हुड़दंग और नियम उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति पर रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग पर चालान की कार्रवाई की गई।
*पुलिस टीम-*
1. उ.नि. आनन्द मेहरा
2. हे.का. विपिन कुमार
3. हे.का. बलविंदर
4. हो.गा. राहुल