वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, संदिग्ध व्यक्तियो व असामाजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में दिनांक 06.062025 को थाना पिरान कलियर क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर धार्मिक भावना भड़काने को लेकर संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया जिससे हिन्दू समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त हैl
आगामी त्योहार ईद में दोनों धर्मों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल सम्भावना थी, जिस कारण उक्त व्यक्ति को महमूदपुर गाँव से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर धारा 170 BNSS के तहत आवश्यक कार्यवाई की गई l
*नाम पता अभियुक्त*-
1-मोनिश पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष
धारा- 170 BNSS
*पुलिस टीम*-
1-व0उ0नि0 बबलू चौहान थाना पिरान कलियर हरिद्वार
2- हे0का0 336 सोनू थाना पिरान कलियर हरिद्वार
3- का0 193 सचिन सिंह थाना पिरान कलियर हरिद्वार