आज दिनांक 09/04/2025 को ग्राम हलवाहेडी थाना बहादराबाद में सुबह समय करीब 9 बजे एक बालक आवान पुत्र रिजवान उम्र 18 माह की ख़ाली ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर चालक खुर्शीद पुत्र शराफत निवासी हलवाहेडी को मय ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे पुलिस लेकर चौकी शांतरशाह लाया गया है।मृतक बालक के शव को वास्ते पोस्ट मार्टम सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है।
अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।