हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटो की शतप्रतिशत तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वारंटो की तामील हेतु थाने पर टीमें गठित की गयी है। जिसके क्रम में थाना श्यामपुर पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई थी परंतु वारंटी शातिर किस्म का अपराधी था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।
उक्त वारण्टी को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.04.2025 को गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया।
*नाम पता वारंटी*
अबुल हुसैन पुत्र मेंहदी हुसैन निवासी जटवारा थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर।
*सम्बन्धित वाद सं0*
*1491/2024 धारा 279,427,304ए भा.द.वि.*
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गगन मैठाणी प्रभारी चौकी लालढांग
2- हे0कां0शेर सिंह