हरिद्वार पुलिस ने पत्नी की हत्या की कोशिश करने वाले अभियुक्त को दबोचा

रानीपुर हरिद्वार

दिनांक 01.04.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादिया निवासी एन-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि वादिया ने अपने पति ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन खारी पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी एन-69, शिवालिक नगर हरिद्वार, अपनी सास तथा जेठ अश्वनी कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौच एवं प्रताड़ना का आरोप लगाया।

वादिया ने यह भी आरोप लगाया कि ललित कुमार ने उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। इस शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 138/25 अंतर्गत धारा 85, 115(2), 109(1), 351(2), 352 बी.एन.एस. में अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना की जांच के दौरान अभियोग में नामजद आरोपी ललित खारी उर्फ रोबिन खारी उम्र 40 वर्ष, निवासी ए-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार को दिनांक 02.04.2025 को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त*
1. ललित खारी उर्फ रोबिन खारी पुत्र स्व. राजेंद्र खारी, निवासी ए-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष

*पुलिस टीम*
1. कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक (व0उ0नि0) मनोहर सिंह रावत
3. कांस्टेबल नरेंद्र राणा
4. कांस्टेबल अमित राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *