किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा

रुडकी हरिद्वार

दिनांक 23.03.2025 को कोतवाली रूडकी पर वादी मुकदमा के द्वारा तहरीरी सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री घर से समान लेने हेतु बाजार गयी थी और बाजार से वापस नही आयी जिस पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली रूडकी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुये टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपह्रता को सकुशल बरामद क़र एक आरोपी मनीष सैनी पुत्र रामदास सैनी निवासी मोहम्मदपुर माफी उर्फ हसनपुर निकट पुलिस चौकी हसनपुर वाली गली मस्जिद के पास थाना सदर सहारनपुर उ0प्र0 को धर दबोचा।

*नाम पता आरोपी*
मनीष सैनी पुत्र रामदास सैनी निवासी मोहम्मदपुर माफी उर्फ हसनपुर निकट पुलिस चौकी हसनपुर वाली गली मस्जिद के पास थाना सदर सहारनपुर उ0प्र0।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 सूरत शर्मा
हे0कांनि0 नूर हसन
कांनि0 प्रदीप डंगवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *