भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 08/09/24 को वादी बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई तहरीर पर राहुल, मुकेश द्वारा वादी को जमीन दिलाने के नाम पर वादी से 4,50,000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़पने लेने के बाबत दी गई शिकायत पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 704 / 2024, धारा 420 ,467,468,471,120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।
दौराने विवेचना प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने दिनांक 21/03/2025 को मुखबिर खास की सूचना पर बिजेन्द्र व महफूज को ज्वालापुर से दबोचा।
*विवरण वांछित-*
1- बिजेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश नि0 गण मौ0 कडच्छ बड़ी अम्बेडकर मूर्ति के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2. महफूज पुत्र याकूब नि0 मौ0 कैथवाडा ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 शहजाद अली
2- कानि0 मुकेश नोटियाल
3- कानि0 परम सिंह