एसपी देहात ने किया जागरूकता कार्यक्रम का संचालन

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इमली खेड़ा, कलियर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातें बताईं:
• अनजान व्यक्ति के साथ अपने व्यक्तिगत डेटा (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक डिटेल्स) साझा न करें।
• ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अनजान लॉटरी या इनाम के झांसे में न आएं।
• ओएलएक्स जैसी वेबसाइटों पर खरीदारी करते समय पहले सत्यापन करें, बिना जांच-पड़ताल के भुगतान न करें।
• सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो को शेयर करने से बचें।
• साइबर ठगी से बचाव के लिए संदिग्ध लिंक या कॉल पर क्लिक न करें और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।

इस कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि समाज में अपराध और अव्यवस्था को भी बढ़ावा देता है। विद्यार्थियों को नशे के प्रति सचेत रहने और अपने परिवार एवं समाज को इस बुराई से बचाने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी दिलबर नेगी, चौकी प्रभारी इमली खेड़ा उमेश कुमार एवं चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *