लक्सर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना/कोतवाली क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करने हेतु निर्देश जारी किया गये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 19/20.01.2025 को देर रात तक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिसमें 01 शराब तस्कर को 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद के साथ हिरासत में लिया गया।
मौके पर तस्करों द्वारा छिपाकर रखे गए 250 लीटर लाहन को भी पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*नाम पता आरोपित*
पारस पुत्र राम सिंह ग्राम रामपुर रायघाटी, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार
उम्र: 28 वर्ष
*मु.अ.सं.* 107/25 धारा: 60(2) आबकारी अधिनियम
*बरामदगी*
1. 80 लीटर अवैध कच्ची शराब
2. भट्टी उपकरण
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 नरेन्द्र सिंह – कोतवाली लक्सर
2. उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी
3. का0 1460 अनिल वर्मा
4. का0 892 मदन सिंह
5. कानि0 संदीप रावत
6. कानि0 वीरेंद्र बनोला