मंगलौर हरिद्वार
प्रचलित नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करी के माफियाओं तथा अन्य वंछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने मु0अ0सं0 552/ 24 204/24 धारा 8/21 एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे तथा गिरफ्तारी हेतु कई बार दबिश देने के बावजूद शातिर वांछित लंबे समय से अपनी मौजूदगी को छुपा रहे कुख्यात दुराचारी (H.S) सुभान को दिनांक 15-1- 2025 को मुखबिर पर दबोच लिया। कुख्यात सुभान पर कोतवाली मंगलौर सहित जिले के अन्य थानों में लगभग 25 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों जिनमें कुख्यात अपराधी सुभान का भाई भी शामिल था द्वारा भीड़ इकट्ठा कर पुलिस पर कुख्यात अपराधी को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था तथा अनावश्यक हो हल्ला मचाया जा रहा था।
उक्त अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए मंगलौर पुलिस ने चार व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया। सभी आरोपित को संबंधित न्यायालय में नियमानुसार पेश किया जा रहा हैl
*पकड़ा गया कुख्यात हिस्ट्रीशीटर-*
सुभान पुत्र खलील निवासी ग्राम लंढौरा थाना कोत0 मंगलौर
*धारा 170 B.N.S.S. के आरोपित-*
1-इसरार पुत्र मुब्बर निवासी पठानचौक लंढौरा
2-मौ0 साहेजमा पुत्र खलील निवासी उपरोक्
3-साजिद पुत्र अब्दुल वहीद उपरोक्त
4-इमरान पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 नवीन चौहान
2- उ0नि0 रघुवीर रावत
3- उ0नि0 वजिन्द्र सिह
4- हे0कानि0 शूरबीर
5- कानि0 दिनेश
6- कानि0 संजय कुमार