बालिका सुरक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस का अभियान जारी

मंगलौर हरिद्वार

महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने व महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्राओं को जागरूक कर उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में मंगलौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.12.2024 को मंगलौर पुलिस द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार में समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अंतर्गत बालिका सुरक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *मानक चौक मंगलौर* एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक *विद्यालय अकबरपुर धाड़ेकी* थाना मंगलौर की समस्त बालिकाएं एवं अध्यापिकाएं कार्यशाला में मौजूद रही।

कार्यशाला में बालिका सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, नशे के विरुद्ध एवं साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 , पुलिस कंट्रोल रूम 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं थाना प्रभारी व संबंधित हल्का प्रभारी, बीट कर्मचारी के नंबर दिए गए।

कार्यशाला आयोजित करने पर स्कूल स्टाफ द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर बैच अलंकरण किया गया।

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक मनसा ध्यानी
2.अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
3.महिला आरक्षी मीना बिष्ट
4.महिला होमगार्ड सौरभदेवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *