रानीपुर. हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.24 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत HRDC कार्यालय पानी की टंकी के पास से आरोपी लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द को उसके मस्कन से धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू की बरामदगी की गयी ।
आरोपी लविश कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*नाम पता आरोपी-*
1- लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी वाटर वर्कस कालोनी शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*बरामदगी-*
01 अदद नाजायज चाकू
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 336/19 धारा 457,380,411 भादवि थाना रानीपुर।
2- मु0अ0स0 321/21 धारा 380,411,34 भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 104/23 धारा 380,411 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 13/24 धारा 457,380,411 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1.हे0 कां0 विमल सिंह,
2.कां0अमित चौधरी,