हरिद्वार-राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा एन0डी0आर0एफ0 के संयुक्त तत्वाधान में जनपद अंतर्गत तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी हैतु दिनांक 18/11/2024 से 19/11/2024 तक प्रस्तावित 02 दिवसीय आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस में डॉक्टर सतीश सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, देहरादून द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई। एनडीआरएफ टीम द्वारा प्रतिभागियों को खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार की प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्थ्य बिभाग, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागों से 42 अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।