ग्राम सराय में किया गया गोष्ठी का आयोजन

ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक-02/11/2024

आज दिनांक 02/11/2024 को चौकी बाजार ग्राम सराय क्षेत्रांतर्गत कोतवाली ज्वालापुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन मे वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर नितिन चौहान/उप निरीक्षक ललिता चुफाल/चेतक 14 कर्म0गणो के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम सराय क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियो/अन्य व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थो के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/उत्तराखंड पुलिस एप का फीचर गौरा शक्ति/E-FIR /साईबर क्राईम से होने वाली ठगी/महिला संबंधित अपराध/यातायात आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

क्षेत्र के समस्त व्यक्तियो को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारीयो की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

मोहल्ले पड़ोस/आसपास में नशा करने/वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी क्षेत्र वासियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई,।

क्षेत्र के समस्त व्यक्तियो/संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पुलिस की इस पहल को सराहा/पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

*पुलिस टीम*

1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर नितिन चौहान
2-उप निरीक्षक ललिता चुफाल
3-का0 महेंद्र तोमर
4-का0 दिनेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *