हरिद्वार
थाना सिड़कुल का सालाना निरीक्षण करने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज दिनांक 25.10.2024 को मातहत ऑफिसर्स संग जनपद हरिद्वार की शहर कोतवाली पहुंचे।
सेरिमोनियल गार्द से सलामी लेने के पश्चात श्री डोबाल द्वारा कोतवाली में उपलब्ध कराये गए अस्लाह, एम्यूनेशन, दंगा नियंत्रण यंत्रों की वर्तमान स्थिति जांच कर प्रभारी निरीक्षक व हेड मोहर्रीर को अस्लाह की नियमित सफाई करने एंव साथ ही थाने पर नियुक्त कर्मचारियों को रोटेशन के अनुसार समय-समय पर शास्त्र अभ्यास हेतु पुलिस लाइन भेजने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र अभ्यास के दौरान उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्ड़ारी एंव कां0 भूपेन्द्र गिरी द्वारा उच्च कोटी का प्रदर्शन करने पर इनाम देने हेतु कहा गया।
तत्पश्चात मालखाना, कर्मचारी भोजनालय, कर्मचारी बैरक का निरीक्षण व थाना परिसर की साफ-सफाई एवं बनाए गए भोजन की गुणवत्ता जांचते हुए पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी गुणवत्ता का भोजन बनाये जाने पर खुशी जाहिर की गयी साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार से व्यवस्था बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण करते हुए श्री डोबाल द्वारा त्योहार एवं स्नान पर्व रजिस्टर में त्योहार एवं स्नान उपरांत किए गए नवीन कार्य एवं परिलक्षित हुई कमियों को अंकित करने सहित अन्य रजिस्टरों को अद्यतन रखने के सुस्पष्ट निर्देश दिए। आंगतुक डेस्क पर नियुक्त कर्मियों को समस्या लेकर आने वाले यात्रियों एवं स्थानीय जन के साथ मानवियता के साथ बातचीत कर उनकी समस्या उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला डेक्स रजिस्ट्रर का अवलोकन करने पर कुछ त्रुटि पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए महिला डेक्स पर नियुक्त कर्मियों को प्रतिदिन फरियादियों की समस्याओं को रजिस्ट्रर में अंकित करने के साथ ही समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान थाने में रखे एलको मीटर बॉड़ी प्रोटेक्ट्रर एंव हेलमेट जो निसप्रोज्य हो चुके है उन्हे पुलिस लाइन में जमा करते हुए नया प्राप्त कर लिया जाये जिससे की आवश्यकता पड़ने पर उसका सदुप्रयोग किया जा सके।
निरीक्षण उपरांत श्री डोबाल द्वारा कोतवाली में नियुक्त मातहत का सम्मेलन लेते हुए समस्याओं को जानकर उनका समाधान किया गया एवं बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए और अधिक मेहनत करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया।
उक्त अवसर पर स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध, जूही मनराल क्षेत्राधिकार नगर, कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहे l