मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 02 वारंटी को धर दबोचा

कनखल. हरिद्वार
दिनांक 07/09/2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त क्रम में अभियान चलाया जा रहा हैं।

उक्त आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष द्वारा दो टीमे गठित की गई।

उक्त टीमों द्वारा वारण्टियों के मस्कनों पर दविशे दी गयी जो कि काफी समय से माननीय न्यायालय मे पेश नही हो रहे थे

उक्त वारण्टी आरोपियों को उनके मस्कन से पकडा गया।

*नाम पता आरोपी*
1- प्रदीप पुत्र रमेश चन्द्र नि0 ग्राम पंजनहेडी थाना कनखल हरिद्वार।
2- महेन्द्र पुत्र राम सेवक निवासी कुम्हारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम का नाम*
1.उ0नि0 धनराम शर्मा
2.अ0उ0नि0 मुकेश सिहं
3- हे0कां0 298 जसबीर सिहं
4- कां0 965 संजू सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *