कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के कारण भी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

लक्सर हरिद्वार
दिनांक-31.07.2024

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

वर्तमान मे कांवड यात्रा के मध्यनजर क्षेत्र में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा कांवड यात्रा को मध्यनजर रखते हुये भी थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में नियमित रुप से अवैध तस्करी/बिक्री हेतु सम्भावित स्थानों पर छापेमारी व निगरानी की जा रही है ।

पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर लक्सर दिनाक 30.07.2024 को थाना क्षेत्र में एक्टीव रहकर अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी /चैकिंग के दौरान 02आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।

आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*
1-सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-शाहरुख पुत्र याकूब निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

*विवरण बरामदगी-*
1- सागर गुप्ता से बरामद 3.05 ग्राम अवैध स्मैक ।
2- शाहरुख से बरामद 04.35 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू।

*पुलिस टीम-*
1–उ0नि0 लोकपाल परमार –प्रभारी चौकी सुल्तानपुर
2-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
3- कांनि0 अनप पोखरियाल
4- कांनि0 अजीत तोमर
5-कांनि0 अमित रावत
6-कांनि0 संजय पंवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *