घेर से कटड़ा चोरी करने वाला आरोपी को चोरी के माल सहित धर दबोचा

बुग्गावाला. हरिद्वार
दिनांक 18.07.2024

दिनांक 17.07.2024 को वादी सुशील कुमार पुत्र सुखपाल निवासी बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार की ने तहरीर बावत अपने घेर से एक कटड़ा चोरी होने के सम्बध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 58/2024 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए चोरी हुए माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी /पतारसी की मदद से दि018.07.2024 को आरोपी इसरान पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बदरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को असलम खाँन फार्म हाउस बन्दरजूड से चोरी किया कटड़ा मय डण्डा व रस्सी के साथ पकडा गया ।

अभियुक्त के विरुद्ध थाने में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज है।

*नाम पता आरोपी –*
इसरान पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बदरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।

*विवरण बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया कटड़ा रस्सी मय डण्डा बरामद होना ।

*आपराधिक इतिहास-*
(1) मु0अ0सं0 38/22 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि0
(2) मु0अ0सं0 09/2024 धारा 380/411 IPC
(3) मु0अ0सं0 37/2024 धारा 380/411 IPC
(4) मु0अ0सं0 58/24 धारा 305(A)/317(2) BNS, 11 पशु क्रूरता अधि0

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 प्रवीण विष्ट चौकी प्रभारी अमानतगढ
2- अपर उ0नि0 बलवीर सिंह
3- कांनि0725 विक्रम
4- कांनि0 682 दिलीप
5- रि0आ0 निकेश नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *