हरिद्वार
दिनांक 05/07/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक वारंटी वाद नंबर-455 / 24 को धर दबोचा।
*नाम पता वारंटी*
बचन उर्फ संजीव पुत्र मांगेराम निवासी-रामपुरा थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता-कांगड़ी थाना श्यामपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
उप निरीक्षक यशवीर सिंह, (चौकी प्रभारी रोड़ी बैल वाला)
कांस्टेबल 979 दीपक डबराल
कांस्टेबल 227 गंभीर चौहान