गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 21.06.24
वादी गुलशेर अली पुत्र स्वर्गीय हुसैन बक्श निवासी बांदा रोड माहीग्रान रुड़की कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो सिल्वर कलर चोरी कर ले गया है।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
परिणाम स्वरूप दिनांक 21.06.24 को पुलिस टीम के रवाना शुदा देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी,रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग व्यक्ति /वाहन तलाश माल मुलजिमान मुकदमा अपराध संख्या 216/24 बनाम अज्ञात में रवाना थे।
सूचना के आधार पर प्राइमरी स्कूल के पास सुनहरा रोड दौराने चैकिंग आरोपी आरिफ उर्फ मन्ना पुत्र मेहरबान निवासी काशीपुरी धोबी वाली गली रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1-आरिफ उर्फ मन्ना पुत्र मेहरबान निवासी काशीपुरी धोबी वाली गली रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
*बरामद माल*
१- मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्रो सिल्वर कलर।
*पुलिस टीमः-*
१- उप निरीक्षक आनंद मेहरा
2- हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
३- कांस्टेबल 1319 रणवीर