यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के संयोजन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया शर्बत वितरण

हरिद्वार, 18 जून। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के नगर निगम रोड़ स्थित कार्यालय वा अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के संयोजन में यात्री श्रद्धालुओं और राहगीरों को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने शर्बत वितरण में सहयोग प्रदान किया। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि बढ़ते तापमान से बाहर से आने वाले यात्रीयों को भारी असुविधाएं हो रही हैं। चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रीयों की सुविधाओं को देखते हुए ठंडा शर्बत व शीतल पेय पदार्थ वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हमें बाहर से आने वाले यात्रीयों की सेवा के लिए अवश्य आगे आना चाहिए। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग एवं राहगीर परेशान हैं। इसी बात को देखते हुए ठंडा शर्बत वितरित किया गया। सहायक अभियंता अनिल निवेश ने कहा कि जल पिलाना हिंदू संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस दौरान विनीत सैनी, अशोक कुमार, रामप्रकाश, रमेश, सलीम, राजकुमार, बलदेव, अनुज राठी आदि मौजूद रहे।
जगजीतपुर स्थित शनिदेव मंदिर के संचालक अनिल मिश्रा व नीरज वालिया के संयोजन में निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों को शर्बत वितरित किया गया। इसके अलावा श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां के संयोजन में श्रद्धालुओं को ठंडा शर्बत और प्रसाद वितरण कर मानव कल्याण की कामना की गयी। वहीं कृष्णा नगर में दरगन परिवार और शिव डेरी की और से भी राहगीरों को शर्बत वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *