हरिद्वार पुलिस ने पकडे 03 शातिर चोर एक मोटर साईकिल* *के पुर्जे पुर्जे कर बेचने की थी तैयारी मोटर साईकिल उपकरणों सहित किया गिरफ्तार

कनखल हरिद्वार
दिनांक 06.05.2024

 

दिनांक 04.05.2024 को श्री नितिन पुत्र ईशम सिहं निवासी ग्राम भारापुर भौंरी थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा थाना कनखल पर तहरीर दी कि दिनांक 30.04.2024 को मिथलेश स्कूल SD ग्राउण्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल TVS स्पोर्ट्स बाईक नम्बर UP11AQ9537 चोरी कर दी गयी है जिसके आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 121/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए
दिनांक 05.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा मातृसदन के पीछे जंगल मे तीन अभियुक्त गणों को पकड लिया व मोटर साईकिल के पुर्जों के सम्बन्ध मे कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल को हमारे द्वारा मिथलेश SD ग्राउण्ड से चोरी की थी हम इसको खोल कर अलग अलग पुर्जे – पुर्जे कर कबाडियों व मोटर साईकिल मैकेनिकों को बैचने के लिये पूरी खोल दी थी तीनों लोग नशे के भी आदि है तीनों अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l

*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक मोटर साईकिल TVS स्पोर्ट्स नम्बर UP11AQ9537

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1 – रंजीत ठाकुर पुत्र जय सिहं निवासी शेखुपुरा राजपूत धर्मशाला के पीछे थाना कनखल हरिद्वार

2- फलित जोशी पुत्र सदानन्द जोशी निवासी उपरोक्त

3- फारुख पुत्र इरफान निवासी मैदानियान मौहल्ला हजूरवाली मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

*पुलिस टीम थाना कनखलः-*

1- SHO भावना कैन्थोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- अ0उ0 नि0 ललित अधिकारी
4- हे0का0 294 शूरबीर सिहं
5- का0 653 उमेद सिहं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *