हरिद्वार
दिनांक 11-05-2025 को उमेश चन्द्र जोशी निवासी जगदीशपुर कनखल ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दी कि दिनाँक 11-05-25 को उनकी स्कूटी एक्टिवा जिसे भारामल का घेर अपर रोड निकट राणा भवन हरिद्वार के पास खडा किया गया था, को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गय। शिकायत पर कोतवाली हरिद्वार पर मु0अ0सं0 276/25 धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
माल बरामदगी व आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आसपास व सम्भावित स्थानो पर सबूत जुटाते हुए आज दिनाँक 12-05-2025 को 24 घंटे के भीतर 02 आरोपित को चोरी हुयी एक्टिवा के साथ धरा गया। अभियोग में धारा- 317(2) 3(5) BNS की बढोत्तरी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*मु0अ0सं0-276/2025, धारा- 303(2),317(2), BNS व धार 317(2), 3(5) BNS*
*विवरण आरोपित-* 1-माईकल एण्ड रूस पुत्र डैनी निवासी राजपुर रोड गली नंबर 4 कैनाल रोड़ थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22
2-कुलदीप सिंह पुत्र टीकम सिंह निवासी राजपुर रोड सिटी मॉल के पास कैनाल रोड़ वारी गाड़ी बस्ती गली नंबर 05 थाना राजपुर जनपद देहरादून उर्म 24 वर्ष
*बरामदगी-*
स्कूटी वाहन एक्टिवा
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0प्रदीप कुमार
2-का0निर्मल
3-का0 सुनील
4-का0 हरीश रतूडी
5-का0 सुमित