हरिद्वार
दिनांक 17.05.2025 को प्रातः 10:30 बजे रोड़ीवेलवाला निवासी एक व्यक्ति का 08 वर्षीय बालक रोडीवेलवाला पार्किंग मैदान में खेलते समय लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद जब बालक नहीं मिला, तो वे अत्यंत चिंतित होकर कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0स0-348/2025, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
छोटे बालक की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कोतवाली नगर पुलिस को तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया।
टीम द्वारा आसपास के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए हर संभव तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग कर कर सिर्फ 4 घंटे के भीतर बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालक को सकुशल पाकर भावुक परिजनों ने पुलिस की त्वरित, संवेदनशील व मानवीय कार्रवाई की सराहना की और दिल से धन्यवाद प्रकट किया।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुनील पन्त
2. अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूड़ी
3. हे0का0 सतेन्द्र
4. कानि0 रितेश
5. कानि0 अनिल
6. कानि0 आनंद तोमर
7. कानि0 सुनील
8. कानि0 निर्मल