हर की पौड़ी के निकट खेला गया मौत का खेल, एक व्यक्ति को उतारा शराब तस्कर ने मौत के घाट : देखिए वीडियो सिर्फ ‎@Khabar Aajtak  पर

संवाददाता अशरफ / बिलाल : 12 अगस्त 2022

हर की पौड़ी से सटा लालजीवाला क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है जोकि हर की पौड़ी के निकट है और यहां से कई अनैतिक गतिविधियां संचालित की जाती है। इसकी बानगी अभी हाल ही में देखने को मिली।

 

खबर आजतक को सूचना मिली की यहां पर किसी नवयुवक की हत्या कर दी गई है। जब खबर आजतक की टीम क्षेत्र में पहुंची तो यहां की कहानी ही कुछ और सामने आई।

लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तमाम अनैतिक काम होते है। यहां स्मैक, शराब आदि नशे का काम बैखौफ किया जाता है। मुस्तफा नाम का व्यक्ति जिसे उपर के कई शराब माफियाओं वरदस्त हासिल है। वह बिगैर रोक टोक के धड़ल्ले से नशे का कारोबार संचालित करता है। जिसका आका भूपतवाला का शराब माफिया व ललतारा पुल का शराब माफिया बताया जा रहा है।

 

लोगों ने यह भी बताया कि विगत कुछ दिन पहले एक नवयुवक की शराब तस्कर मुस्तफा ने गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद यहां से पुलिस ने 2 लोगों मुस्तफा व शीशपाल ठाकुर को पकड़कर चौकी ले गई। और पीड़ित पक्ष को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला देकर कार्यवाही करने से टरका दिया।

 

रोडिवेल वाला चौकी इंचार्ज अंशुल से जब इस बारे में जानना चाहा तो उन्होने कहा कि इसकी जानकारी कोतवाल साहब दे सकते है। फिर जब इस मामले में कोतवाल राकेंद्र कठैत से जानना चाहा तो उन्होंने पहले तो इस प्रकरण पर अनभिज्ञता जाहिर की। फिर बाद में उन्होने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला देकर कार्यवाही करने की बात की।

 

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी। कि इतना बडा घटनाक्रम होने के बाबजूद, हत्या के ठीक 2 दिन बाद पुलिस ने मुस्तफा व ठाकुर को रिहा कर दिया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी।

जबकि लोगों का खुला आरोप है कि नवयुवक की हत्या मुस्तफा ने की हैं। जिसके ऊपर पहले से ही कई जगह अपराधिक मामले दर्ज हैं। बाबजूद उसके पुलिस उस पर कार्यवाही करने से बच रही है। जोकि पर्दे के पीछे चल रहे काले खेल को उजागर कर रहा है।

 

जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर दवाब बनाकर समझौता करवाने की कोशिश कर रही है। जिसके लिए पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए है।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *