रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 01.02.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी श्री संजय सैनी पुत्र रणवीर सिंह सैनी नि0 लेवर कालोनी सेक्टर-05 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी ई-रिक्शा को अज्ञात चोरो द्वारा सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 35/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था,
पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा की तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये, तथा अथक प्रयासो के उपरान्त आज दिनांक 05.07.2024 को पुलिस द्वारा अभियुक्त विक्की सिंह पुत्र प्रेमचन्द सिंह उम्र 28 वर्ष नि0 हाल किरायेदार गुरमित सिंह सरदार नि0 संजय नगर टिबडी कोत0 रानीपुर हरिद्वार को सेक्टर 1 से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया उक्त ई- रिक्शा नं0 UK08ER-7899 की बरामदगी कर अभियुक्त के विरूध धारा 411 की वृद्धि करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विक्की सिंह पुत्र प्रेमचन्द सिंह उम्र 28 वर्ष नि0 हाल किरायेदार गुरमित सिंह सरदार नि0 संजय नगर टिबडी कोत0 रानीपुर हरिद्वार
*बरामदगी-*01 ई- रिक्शा नं0 UK08ER-7899
*पुलिस टीम-*
1. अ0उ0नि0 भरत सिंह, कोतवाली रानीपुर
2. का0 967 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
3- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर