रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 14.06.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 14.06.2024को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त वारण्टियो की धरपकड हेतु अभियान चलाकर मा0 न्यायालय से प्राप्त वाद सं0 15/23 से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी अरूण कुमार पुत्र मोतीलाल व 2- वाद सं0 1775/22 से सम्बन्धित वारण्टी जोगेन्द्र उर्फ प्रवेश पुत्र राजकुमार को उनके मस्कनों से पकड़ा गया।
*नाम पता वारण्टी*
1-अरूण कुमार पुत्र मोतीलाल नि0 टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
2-जोगेन्द्र उर्फ प्रवेश पुत्र राजकुमार नि0लेबर कालोनी सेक्टर-2बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 अनुरोध व्यास,
2.हे0कां0 262 जितेन्द्र चौधरी,
3.कां0 221 अमित चौधरी,
4.कां0 1131 अमित राणा,