हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 दुपहिया वाहन चोर

रानीपुर हरिद्वार

कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 10.08.25 को वादी हसीन पुत्र हाजी घसीटा हसन नि0 ग्राम पूरणपुर साल्हापुर थाना रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 पल्सर नं0 UK 08 AE 7438 को गली नं0 3 सुमननगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 326/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो चेक करते हुए पथरी रोह नदी के रफ्टा पुल के पास से दो अभियुक्तों गिरीश कुमार पुत्र यशपाल सिंह व विकास पुत्र मोतीलाल को चोरी की मो0सा0 सहित दबोचा गया।

आरोपियो द्वारा पूछताछ में एक अन्य बाइक नहटौर बिजनौर से चोरी करना बताया जो उनकी निशांदेही पर झाड़ियों से बरामद की गई। बरामद उपरोक्त बाइक भी आरोपी झाड़ियों में छुपाने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपी गिरीश कुमार पूर्व में आर्म्स एक्ट में थाना ज्वालापुर से से जेल जा चुका है।

*नाम पता आरोपी-*
1- गिरीश कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम मिल्क मुकीमपुर निकट रविदास मंदिर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता हेत्तमपुर शर्मा विल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास सिडकुल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
2- विकास पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम सालियर रविरदास मंदिंर के पास थाना गंगनहर हाल पता हेत्तमपुर शर्मा विल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास सिडकुल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी-*
1- मो0सा0 पल्सर नं0 UK 08 AE 7438 सम्बन्धित मु0अ0सं0 326/25 थाना रानीपुर
2- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस चैसिस न0 MBLHR080JHA09409 इजंन न0 AH10AGJHAEG511, रजि0 नम्बर- UP 20 BD 1569

*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
3- का0 721 महेन्द्र तोमर, कोतवाली रानीपुर
4- का0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर
5- हो0गा0 ब्रह्मपाल, कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *