हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 शातिर चोर

कलियर हरिद्वार

दिनांक 08.07.2025 को वादी दानिश साबरी पुत्र राशीद इरशाद निवासी वार्ड न0-04 थाना पिरान कलियर शरीफ जनपद हरिद्वार द्वारा अपने आम के बाग की बॉउण्डरी से अज्ञात चोरो द्वारा दो बीम लम्बाई करीब 8 फीट व 10 फीट मय दो अदद वजनी करीब 01 कुन्तल व लोहे की सरिया के टुकडे वजन करीव 40 किलो मय एक अदद मोवाईल फोन मैमसग कम्पनी को चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना पिरान कलियर में मु0अ0सं0 188/2025 धारा 303(2) BNS दर्ज कराया गया था।

जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलियर पुलिस द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी व मुखबिर तंत्र मामुर करते हुए दोनो चोरो को मय चोरी के माल सहित दबोचा गया।बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई।

*नाम पता अभियुक्त*
१- राहुल पुत्र इरशाद निवासी वार्ड न0-4 किलकिली सा नई बस्ती थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र-41 वर्ष

२- साहिद उर्फ विक्की पुत्र रियाजुद्धीन निवासी नई बस्ती पिरान कलियर थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र-35 वर्ष

*बरामद माल-*
1-बीम लोहा 02 अदद वजनी करीब ढेड कुन्तल
2-लोहा सरिया वजनी करीब 40 किलो
-एक अदद मोबाईल सैमसंग

*पुलिस टीम-*
1-रविन्द्र कुमार थानाध्यक्ष थाना पिरान कलियर
2-का0 833 प्रकाश मनराल थाना पिरान कलियर
2-का0 529 इमरान थाना पिरान कलियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *