हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया ई रिक्शा चोर

सिडकुल हरिद्वार

दिनांक 29.11.2024 को पुनीती अरोड़ा निवासी पीएम मोटर्स निकट देसी शराब ठेका सिडकुल द्वारा खुद
का ई रिक्शा व 08 बैटरी चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 600/ 2024 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए सिडकुल पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दक्ष एनक्लेव रावली महदूद जाने वाली रोड पर काला गेट के पास से अभियुक्त सचिन को चोरी के ई रिक्शा व ₹16000 नगदी के साथ दबोचा गया।

*बरामदगी*
चोरी की हुए ई रिक्शा व ₹16000 नगदी

*नाम पता अभियुक्त*
सचिन पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी लिब्बरहेड़ी काली के मंदिर पर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक महिपाल सैनी थाना सिडकुल।
2- हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी थाना सिडकुल।
3-कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी थाना सिडकुल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *