भगवानपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा डोर टू डोर जाकर सत्यापन अभियान चलाकर किराएदारो का सत्यापन न कराने वाले 25 मकान मालिको के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत दस-दस हजार के कुल 250,000/- (दो लाख पच्चीस हजार रू0) के चालान किये गये ।
1-सत्यापन का क्षेत्र- ग्राम मक्खनपुर, चन्दपुर, कस्बा भगवानपुर
2- सत्यापन के दौरान कुल चालान 25 चालान से शुल्क- 250,000/-
3 -81 पुलिस एक्ट मे 01 चालान –सयो0 शुल्क -5000/-