हरिद्वार पुलिस और खाद्यान्न विभाग की बड़ी कार्यवाही

मंगलौर. हरिद्वार

*

दिनांक 11.10.2024 को कस्बा मंगलोर के मोहल्ला किला में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किए जाने की गोपनीय सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तुरंत पूर्ति निरीक्षक रुड़की को सूचना दी और पूर्ति निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर बताए पते पर दबिश दी।

टीम ने मौके पर पाया कि युवक द्वारा अपने घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य कर आम जनमानस के जीवन को संकट में डालकर बिना सुरक्षा बिना लाइसेंस के इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा था।

टीम ने मौके से छोटे-बड़े 32 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस भरने की नौजल आदि उपकरण बरामद कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में पंजीकृत किया गया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*विवरण आरोपित-*
1- शमीम अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी मोहल्ला किला मंगलोर हरिद्वार

*बरामद माल-*
1- व्यावसायिक गैस सिलेंडर- 18
2- घरेलू सिलेंडर- 12
3- 5 किलो के सिलेंडर- 02
4- रिफिलिंग नोजल- 08
5- इलेक्ट्रॉनिक तराजू- 01

*पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 रफत अली
2- उ0नि0 बीरपाल
3- कानि रविन्द्र खत्री
4- कानि0 राजेश
5- कनि0 विनोद
4- म0कानि0 मीना विष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *