5 वर्ष के बच्चे का हत्यारा ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार के भीमगोड़े क्षेत्र में रात को दरोगा पर फायर दागने वाले को पुलिस ने दबोचा

5 वर्ष के बच्चे का हत्यारा है पकड़ा गया आरोपी

दिसंबर की सर्द रात में दिया था आरोपी ने घटना को अंजाम

 

सुमित तिवारी / THE CITI NEWS

जो आपको रखे आगे…

 

हरिद्वार। दिनांक 9 दिसंबर की रात को दूरभाष के जरिए चोकी रोडीबेलवाला को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात बच्चे का शव चमगादड टापू में झोपडी में पडा है उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला मय फोर्स के मौके पर पहुँचे तो एक बच्चे का शव झोपडी में पडा मिला, जिसके आसपास काफी लोग खडे थे। मृतक बच्चे का आँख, गाल व एक हाथ किसी जानवर द्वारा खा रखा था व बच्चे का नेकर नीचे हो रखा था। पास में खडी भीड में से एक व्यक्ति राजेश द्वारा बताया कि यह मेरा बेटा अजीत है। जो कल शाम मोमबत्ती लेने गया था।

 

जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त बच्चे के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही हेतु जिला अस्पाताल सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। जिसके पश्चात वादी राजेश पुत्र चिरंजीवीलाल निवासी ग्राम मझौला थाना मझौला जिला हरदौई हाल झुग्गी-झोपड़ी चमगादड़ टापू हरिद्वार द्वारा शाम को थाने में आकर एक किता तहरीर दी गयी कि हमारा लड़का अजीत उम्र 5 वर्ष दिनांक 8/12/23 को शाम 6:30 बजे के करीब मोमबत्ती लेने 10 रु लेकर रवि भाईया की दुकान पर गया था किन्तु उसके बाद घर वापस नहीं आया तो मैं अजीत को ढूंढ़ने रवि भाईया की दुकान पर गया था जब मेरा बच्चा वापस नहीं आया तो मेरी पत्नी मौमबती लेकर आ गई फिर हमने अजीत को ढूँढना शुरू कर दिया फिर हम हर की पैड़ी गये, सूखी नदी गये, मोहनपूरी की तरफ ढूँढ़ा, नही मिला। वादी राजेश की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 818/23 धारा 302 भा0द0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक टीम कोतवाली नगर व एसओजी की गठित कर खुलासे हेतु दिशा निर्देश दिये गये।पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण व चमगादड टापू में रहने वाले लगभग 100 लोगों से पूछताछ की गयी।

क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 21.02.2024 को जरिये कन्ट्रोल रुम सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा लेकर चमागादड टापू में घूम रहा है, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा व सीआईयू द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबन्दी की गयी जिस पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायर किया गया जिस पर सीआईयू में तैनात उ0नि0 पवन डिमरी घायल हो गये। पुलिस द्वारा अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए संदिग्ध व्यक्ति पर फायर किया जिससे उक्त व्यक्ति घायल हो गया और घेरघोटकर उक्त संदिग्ध वयक्ति को पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकडे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली बताया और बताया कि मेरे द्वारा दिसम्बर में चमगादड टापू में एक बच्चे का गला घोटकर हत्या कर दी थी जिस कारण मैं पुलिस से डर के मारे भाग रहा था। पकडे गये व्यक्ति से एक 315 बोर देशी तमंचा व 02 खोखा कारतूस , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल संदिग्ध व्यक्ति दीपक व घायल उ0नि0 पवन डिमरी की जान माल की सुरक्षा हेतु दोनों को उपचार हेतु जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार पहुँचाया गया। मौके पर कार्यवाही कर अस्पताल जाकर अभियुक्त उसके जुर्म से अवगत कराकर हिरासत पुलिस लिया गया। पकडे गये व्यक्ति दीपक उर्फ प्रदीप को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

 

गिरफ्तार- अभियुक्त – दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली

पुलिस टीम –  

प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिह राणा को0नगर हरिद्वार 

निरीक्षक ऐश्वर्यपाल प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार 

व0उ0नि0 सतेन्द्र सिह बुटोला को0नगर हरिद्वार

उ0नि0 अशोक कश्यप को0नगर हरिद्वार 

उ0नि0 पवन डिमरी एस.ओ. जी. हरिद्वार

उ0नि0 यशवीर नेगी को0नगर हरिद्वार

उ0नि0संजीत कण्डारी को0नगर हरिद्वार 

का0 831 कमल मेहरा को0नगर हरिद्वार 

का0 332 राजेश सिमल्टी को0नगर हरिद्वार 

का0 464 महेन्द्र सिह – को0नगर हरिद्वार 

का0 93 शिवानन्द को0नगर हरिद्वार 

का0 449 राकेश नेगी को0नगर हरिद्वार 

 का0 उमेश एस.ओ. जी. हरिद्वार

का0 679 कुलदीप सिह को0नगर हरिद्वार 

का0 1424 सतेन्द्र भण्डारी को0नगर हरिद्वार 

का0चालक नन्द किशोर को0नगर हरिद्वार । 

घायल पुलिस टीम – उ0नि0 पवन डिमरी एस.ओ. जी. हरिद्वार

आपराधिक इतिहास –

मु0अ0सं0 818/23 धारा 302,377,511 भादवि को0नगर हरिद्वार 

मु0अ0सं0 145/2024 धारा 307 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को0 नगर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *