झबरेडा हरिद्वार
वादी मुकदमा जवाहर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम बिन्दु थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 28.01.2025 को थाना झबरेडा में तहरीर देकर अंकित कराया कि राजकुमार, सुंदर, विशाल उर्फ भूरा, नरपत निवासी बिन्दु खड़क झबरेड़ा ने उनके बेटे राहुल, भतीजे शुभम, व भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी व धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से वार कर उन्हे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना झबरेड़ा पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 109,118(२),352,351(३) बीएनएस कायम व पंजीकृत किया गया था।
घटना का संज्ञान लेते हुए एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश पर टीम ने घटना में शामिल अभियुक्त राजकुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ भूरा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिन्दु से दिनांक 01.02.2025 को दबोचकर उसकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार गंडासा बरामद किया गया है।
बाद गिरफ्तारी आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शेष वांछित अभियुक्त गण की तलाश जारी है।
*विवरण आरोपित-*
विशाल उर्फ भूरा पुत्र नरपत निवासी बिन्डू खड़क थाना झबरेडा
*बरामदा माल*
01 अदद गंडासा
*पुलिस टीम-*
1- उ०नि० जय सिंह राणा
2- कानि० बसंत
3- हो०गा० अंकित