लक्सर हरिद्वार
दिनांक 20.05.2024 को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी गजेन्द्र सिह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश की आंख में मिर्ची डालकर अज्ञात युवकों ने फाइनेन्स के एकत्रित किये गये पैसो का बैग, टेब व अन्य दस्तावेज लूट लिए।
आम नागरिकों एवं राहगीरों के मन में भय पैदा करने वाली इन दोनों घटनाओं में प्राप्त शिकायत के आधार पर धारा 392/411 भादवि में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मु.अ.सं. 451/24 व मु.अ.सं. 461/24 पंजीकृत किया गया।
इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र घटना डोबाल द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर लगाम लगाने के साथ-साथ आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जन से बीते दिनों क्षेत्र में घटित हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी कर कड़ी मेहनत करते हुये वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए एवं जुटाई गई जानकारी के हर सिरे को आपस में जोड़ते हुए घटना के मास्टर माइन्ड फाइनेन्स कम्पनी का पूर्व कर्मचारी एवं घटना में शामिल उसके दो अन्य साथियों की जानकारी की गयी।
वारदात की पूरी तस्वीर साफ होने पर पुलिस टीम ने दिनांक 16.06.2024 को घटना में सम्मिलित तीनों आरोपियों (शुभम, अंकुश व मुकुल) को रायसी लक्सर रोड़ स्थित सैदाबाद तिराहा से दबोचकर तमंचे, कारतूस, लूटे गए जेवरात, नकदी, बैग, लूट के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज के साथ ही वारदातों में प्रयुक्त मो0सा0 को भी बरामद की।
*ये थी अपराधी बनने की वजह-*
पकड़े गए आरोपितों में शुभम बी.कॉम, अंकुश बारहवीं तथा मुकुल हाईस्कूल पास है। शुभम अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर पहले भारत फाइनेन्स कंपनी में काम कर चुका था। फिलहाल तीनों दोस्त बेरोजगार थे लेकिन नशे के खर्चे पूरे करने के लिए मोटी रकम की बाट जोह रहे थे।
कहीं कोई रास्ता न देख शुभम द्वारा बतायी गई जानकारी पर ही तीनों दोस्तों ने पहले घर जा रहे सुनार को अपना निशाना बनाया और फिर कलेक्शन लेकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को। अंकुश व शुभम द्वारा माह फरवरी में गंगनहर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से नकदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना को भी स्वीकार किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 451/24 धारा 392/411 भादवि
मु0अ0सं0 461/24 धारा 392/411 भादवि
मु0अ0सं0 550/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*विवरण आरोपित-*
1- मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर हरिद्वार
2-शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर हरिद्वार
3-नाम अंकुश पुत्र जोत सिंह निवासी रोहालकी खानपुर हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- तमंचे – 03
2- जिन्दा कारतूस – 04
2- सोने व चांदी के जेवरात (कीमत करीब ₹60000/-)
3- नकदी – ₹29000/-
4- घटना में प्रयुक्त मो0सा0
5- लूटी के पैसो से खरीदी गयी मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर
*पुलिस टीम-*
1- सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल
2- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान
3- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
4- उ0नि0 लोकपाल परमार
5- उ0नि0 दीपक चौधरी
6- हे0का0 विनोद कुमार
7- हे0का0 अरविन्द भाटी
8- का0 सचिन कुमार
9- का0 किशोर नेगी
10- का0 विनय थपलियाल
11- का0 टीकम सिह