कनखल हरिद्वार
दिनांक 23.07.2025 को वादी रमेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कनखल द्वारा थाना कनखल पर सूचना दी गई कि उनकी पत्नी श्रीमती शीतल जब शाम 7:30 बजे महेन्दू मंदिर से घर लौट रही थीं, तभी कृष्णा नगर नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके कानों की सोने की दोनों बालियां झपट लीं।
उक्त घटना पर थाना कनखल पर मु0अ0सं0 211/2025 अंतर्गत धारा 304 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सुरागरसी व पतारसी के आधार पर दिनांक 30.07.2025 की रात्रि को अभियुक्त हिमांशु पुत्र सुशील कुमार निवासी फूलगढ़ थाना पथरी को जगजीतपुर पथरी रोड से लूटी गई सोने की बालियों के साथ हिरासत में लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तारी से बचने हेतु उसने घटना के बाद सिर का मुंडन करा लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह पकड़ा गया।
*बरामदगी:*
पीली धातु (सोना) की 02 बालियां
*नाम पता अभियुक्त:*
हिमांशु पुत्र सुशील कुमार निवासी फूलगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम:*
1. उपनिरीक्षक मनदीप सिंह
2. कानि0– सतेन्द्र सिंह
3. कानि0– उमेद सिंह